दिसंबर का आखिरी हफ्ता चल रहा है और सर्दी अपने शबाब (Cold waves) पर है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड ने लोगों को घर के अंदर दुबकने पर मजबूर कर दिया. कई इलाकों में कोल्ड डे से भीषण कोल्ड की स्थिति बन गई है. वहीं, पंजाब और राजस्थान के कई हिस्सों में कोल्ड-डे की स्थिति बनी रही. IMD ने घने से बहुत घने कोहरे (Dense fog) का अलर्ट जारी किया है.
मैदानी राज्यों में ठंड बढ़ने की वजह पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी है. हिमाचल प्रदेश (Snowfall in himachal) के लाहौल स्पीति (Lahaul spiti) में बर्फबारी से सड़कें ढंक गई हैं. आसपास बर्फीले पहाड़ नजर आ रहे हैं.
यहां भी क्लिक करें: Rajasthan Weather Update: चुरू जहां 50 डिग्री पहुंचता है पारा वहां जमने लगी बर्फ ! राजस्थान में शीतलहर