आज दुनिया एक बड़ी खगोलीय घटना की साक्षी बनने जा रही है. आज दुनिया के कई देशों में साल 2024 का पहला और पिछले 54 सालों में लगने वाला सबसे लंबा सूर्य ग्रहण लगेगा. उत्तरी अमेरिका के कुछ हिस्सों में पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखेगा और चार मिनट 9 सेकेंड तक इन जगहों पर पूरी तरह से अंधेरा रहेगा. ये समय पिछले सूर्य ग्रहणों की तुलना में काफी लंबा है. इसलिए इस दौरान नासा (Nasa) के वैज्ञानिकों ने कई प्रयोग करने की भी योजना बनाई है.
यूएस के अलग-अलग शहरों में सूर्यग्रहण को लेकर ख़ास तैयारी की गई हैं. लोगों में सूर्यग्रहण के नज़ारे को देखने के लिए ख़ास उत्साह देखा जा रहा है.आज लगने वाला सूर्य ग्रहण कनाडा, उत्तरी अमेरिका से लेकर मैक्सिको तक दिखेगा. सूर्य ग्रहण भारतीय समय के अनुसार रात 9 बजकर 12 मिनट से लेकर देर रात 2 बजकर 22 मिनट तक होगा. लेकिन 5 घंटे 10 मिनट चलने वाले इस ग्रहण को भारत (India) में नहीं देखा जा सकेगा.
ये सूर्य ग्रहण कनाडा, उत्तरी अमेरिका, मैक्सिको, कोस्टारिका में देखा जा सकता है. इसके साथ ही क्यूबा, डोमिनिका, फ़्रेंच पोलिनेशिया, जमैका में दिखेगा. दक्षिण प्रशांत महासागर से ग्रहण की शुरुआत होगी. इस बार सूर्य ग्रहण होगा जो कि 5 घंटे 10 मिनट तक रहेगा.पूर्ण ग्रहण को लेकर NASA ने खास तैयारी की है.