ओडिशा के मयूरभंज ( Mayurbhanj District in Odisha ) जिले में 22 साल के एक शख्स ने मां की हत्या कर दी. शख्स ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मां ने उसे शराब पीने के लिए 100 रुपये नहीं दिए थे.
पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार रात को जाशीपुर पुलिस थाने के हाटपडिया साही गांव की है. पुलिस ने कहा कि सरोज नाइक पहले से शराब के नशे में था और उसकी मां शालंदी ने उसे शराब के लिए 100 रुपये देने से इनकार कर दिया. इसके बाद नाइक ने लकड़ी से महिला पर हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई.
शालंदी ने चावल के लिए पैसे बचाकर रखे थे. पुलिस ने कहा कि घटना के बाद नाइक फरार हो गया. हालांकि बाद में पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: यूपी में भी लागू होगा Uniform Civil Code! अमित शाह के बाद डिप्टी CM के बयान से हलचल ते