Evening News Brief: एक क्लिक में देखिए देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरें
1-पैगंबर विवाद में विधायक टी. राजा फिर से गिरफ्तार
पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी करने वाले बीजेपी से निलंबित विधायक टी राजा सिंह (T Raja Singh) को गुरुवार को दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया. इससे पहले उन्हें 23 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. शाम को लोकल कोर्ट ने जमानत दे दी थी. राजा के बयान के बाद 23 अगस्त से हैदराबाद में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
2- सोनाली फोगाट केस: गोवा पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस
बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट केस (Sonali Phogat Death Case) में गोवा पुलिस (Goa Police)ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है. सोनाली फोगाट के परिवार ने गोवा पुलिस में धारा 302 के तहत FIR दर्ज कराई है. हालांकि, पुलिस को अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
3-UP बीजेपी के नए 'चौधरी' बने भूपेंद्र सिंह
भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra singh) को बीजेपी ने यूपी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. योगी सरकार में पंचायती राज्य मंत्री भूपेंद्र सिंह पश्चिमी यूपी से आते हैं और उनकी पहचान जाट नेता के तौर पर है. पार्टी ने सूबे में क्षेत्रीय और जातीय दोनों ही संतुलन बनाने के लिए ये बड़ा दांव खेला है.
4-झारखंड के CM हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता पर खतरा
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren)को जोर का झटका लग सकता है. चुनाव आयोग ने अवैध खनन लीज मामले में सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की है. इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने सभी विधायकों को शाम तक रांची पहुंचने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें-Kejriwal का दावा, BJP आप के विधायकों को खरीदने के लिए खर्च कर रही है 800 करोड़
5-बिलकिस बानो के गुनहगारों की रिहाई पर SC सख्त
बिलकिस बानो गैंगरेप मामले के दोषियों की रिहाई के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की है. इस मामले में कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस भी जारी किया है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पूछा कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो रातों-रात दोषियों को छोड़ने का फैसला किया गया
6-केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि बीजेपी आप के विधायकों को तोड़ने के लिए दिल्ली में 800 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. उन्होंने कहा कि आप के 40 विधायको को तोड़ने की कोशिश की जा रही है.
7-दुनिया का पहला मामला, एक साथ मंकीपॉक्स, कोविड19 और HIV संक्रमण
इटली का एक शख्स एक ही समय में कोविड 19, मंकीपॉक्स और एचआईवी, तीनों से ही संक्रमित पाया गया. यह दुनिया का पहला ऐसा ज्ञात मामला है, जब कोई शख्स इन तीनों बीमारियों से एक साथ संक्रमित पाया गया हो.
8-चीन में 61 साल की सबसे भयंकर गर्मी
चीन में 61 साल की सबसे भयंकर गर्मी और सूखे के चलते बिजली संकट पैदा हो गया है. कई शहर अंधेरे में डूब गए हैं. बिजली की कमी को दूर करने के लिए चीन में शॉपिंग मॉल्स सिर्फ 5 घंटे तक ही खोलने के आदेश दिए गए हैं.
9-जेम्स एंडरसन ने बना दिया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. वे एक देश में 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. एंडरसन अब तक 174 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और इसमें उन्होंने 658 विकेट चटकाए हैं.
10-Jacqueline ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED पर उठाए सवाल
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में घिरी एक्ट्रेस जैकलीन ने अपना बयान दर्ज कराया है, उनका कहना है कि गिफ्ट और लोगों को भी मिले, लेकिन उनको गवाह और मुझे आरोपी बनाने की कोशिश की जा रही है. ED की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि जितनी रकम अवैध रूप में आंकी जा रही है उससे ज्यादा रकम तो मैंने अब तक गवां दी है.
UP News: भूपेंद्र चौधरी बने यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष, जानें पार्टी ने क्यों लगाया दांव?