बीजेपी नेता (BJP leader) और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट मौत मामले (Sonali Phogat Death case) में अब एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. गोवा पुलिस(Goa Police) की जांच में ये पता चला कि कि सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान (Sudir sangwan) की नजर उनके फार्म हाउस थी. उसने फार्म हाउस (Farm House) के कागजात अपने नाम पर तैयार करवा लिए थे. वो सोनाली के फार्म हाउस को 20 साल के लिए लीज पर लेना चाहता था. इसके लिए उसने 60 हज़ार रुपये सालाना किराया देने का एग्रीमेंट तैयार करवाया था.
सोनाली फोगाट का फार्म हाउस हड़पना चाहता था सुधीर सांगवान
सुधीर ने लीज अपने नाम रजिस्टर्ड कराने के लिए तीन बार हिसार तहसील से टोकन भी कटवाए थे. हालांकि किसी न किसी वजह से सोनाली तीनों दफा तय तारीख पर तहसील नहीं पहुंच पाईं और वो अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया. जानकारी के मुताबिक सोनाली फोगाट के फार्म हाउस के इलाके की जमीन का रेट 3 करोड़ रुपये प्रति एकड़ है. यह फार्म हाउस साढ़े 6 एकड़ में फैला है.
ये भी पढ़ें-Delhi में बेखौफ बदमाश, आंखों में मिर्ची डालकर 2 करोड़ का सोना लूटा
सोनाली की बेटी के लिए बयान
गोवा पुलिस उस वकील से भी पूछताछ कर रही है, जिसने इन कागजातों को तैयार किया था. गोवा पुलिस ने बुधवार को हरियाणा के हिसार में टिकटॉक स्टार के परिजनों के बयान दर्ज किए. गोवा पुलिस की टीम ने अपनी पड़ताल में सोनाली की बेटी यशोधरा के भी बयान दर्ज किए. बता दें कि गोवा पुलिस सुधीर सांगवान को सोनाली फोगाट के कत्ल के केस में गिरफ्तार कर 10 दिन के रिमांड पर ले चुकी है.
ये भी पढ़ें-Meerut :मेरठ के मेडिकल कालेज के वार्ड से एक और बच्चा चोरी,चोर ने खुद को बताया अस्पताल का कर्मचारी