Sonali Phogat Murder Case:बाजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali phogat) मर्डर में सीबीआई (CBI) ने चार्जशीट दायर कर दी है. जिसमें सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर पर जबरन ड्रग्स देकर हत्या करने का आरोप लगा है. एबीपी की खबर के मुताबिक गोवा के मापुसा में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (JMFC) के समक्ष आरोप पत्र दायर किया गया है.
इससे पहले आरोपी सुधीर ने गोवा पुलिस के सामने पूछताछ में बताया था कि वह, सोनाली फोगाट और सुखविंदर सिंह 22 अगस्त को गोवा में अंजुना, नॉर्थ गोवा के ग्रैंड लियोनी रिसोर्ट में पहुंचे थे. सोनाली फोगाट ने सुखविंदर सिंह को MDMA ड्रग्स खरीद कर लाने के लिए कहा था. हम तीनों को MDMA ड्रग्स का नशा करने की इच्छा थी. सुखविंदर सिंह ने रूम ब्वॉय से 12 हजार रुपए में 4 ग्राम MDMA ड्रग्स मंगवाई. इसके बाद तीनों ने नाक से MDMA लिया.
ये भी पढ़ें: Rozgar Mela 2.0: 71 हजार से ज्यादा नौकरियों के बांटे गए नियुक्ति पत्र,जानिए- कहां-कहां मिलेगी नौकरी
बता दें कि गोवा के कर्लिज बार में संदिग्ध हालात में सोनाली की मौत हुई थी. सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा फोगाट ने भी सीबीआई जांच की मांग की थी. यशोधरा ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा था .जिसके बाद भारी मांग के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री के अनुरोध और खाप महापंचायत की मांग के बाद राज्य सरकार ने फोगाट हत्या मामले को सीबीआई को स्थानांतरित कर दिया था.
ये भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: आरोपी आफताब का कोर्ट में कबूलनामा- 'गुस्से में किया कत्ल'... बढ़ी पुलिस कस्टडी