सोनाली फोगाट मौत मामले में हर रोज नए-नए खुलासे (Sonali Phogat Death Update) हो रहे हैं. अब एक ओर नया एंगल सामने आया है. खबरों के मुताबिक सोनाली जिन महंगी गाड़ियों में घूमती थीं, उनमें से कोई भी उनके नाम पर नहीं थी. आरोप है कि उनका PA सुधीर सांगवान (PA Sudhir Sangwan) इन कारों को बेच चुका था या फिर उनको अपने नाम पर ट्रांसफर करवा चुका था. ये आरोप सोनाली के ड्राइवर रहे उमेद सिंह (Driver Umed Singh) ने आज तक से बातचीत में लगाए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनाली के पास चार गाड़ियां थीं, लेकिन फिलहाल इनमें से किसी का अता-पता नहीं है.
'बेटी की फीस भरने के पैसे नहीं थे'
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनाली के ड्राइवर उमेद सिंह बताया कि मैडम के पैसों का सारा काम सुधीर ही देखता था. एक दिन मैं गाड़ी चला रहा था. मैडम पर स्कूल से फोन आया था. स्कूल वालों ने कहा कि आपका चेक बाउंस (Check Bounce) हो गया है. इस पर दिन की 500 रुपये पेनाल्टी लग रही है. बेटी की फीस भरने तक के पैसे खाते में नहीं थे. जब से सुधीर आया तब से इसी ने पैसा कमाया है. मैडम के पास कुछ नहीं था. उमेद के अलावा सोनाली फोगाट के भाई ने भी सुधीर पर पैसों के हेरफेर के आरोप लगाए थे.
Pet Dogs Rules: सोसायटी की लिफ्ट में कुत्ते ने बच्चे को काटा, कुत्ते पालने से पहले जान लें ये नियम