Sonali Phogat Case: सोनाली फोगाट मौत मामले में खुले कई राज, PA ने पानी में मिलाया ड्रग्स

Updated : Aug 31, 2022 17:30
|
Editorji News Desk

बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट केस (Sonali Phogat Case) में गोवा पुलिस (Goa Police) ने बड़ा खुलासा किया. गोवा पुलिस ने इस केस में जो रिपोर्ट (Report) तैयार की है, उसमें कई सनसनीखेज दावे किए गए हैं. इस रिपोर्ट में सोनाली की मौत से परत दर परत परदा हटाया गया है. इसमें बताया गया है कि कैसे बीजेपी (BJP) नेता के PA सुधीर (PA Sudhir) और उसके साथी सुखबिंदर ने कैसे सोनाली को ड्र्ग्स दिया. इसके बाद कैसे उसकी मौत हुई.

सोनाली फोगाट को पानी में दिया ड्रग्स

अंजुना पुलिस स्टेशन ने इस मामले में कंप्लेंट कॉपी बनाई है, ताकि अगर इस मामले की जांच CBI के पास जाए तो सारी डिटेल केंद्रीय जांच एजेंसी को हैंडओवर की जा सके. रिपोर्ट में बताया गया है कि कर्लिस क्लब के लेडीज टॉयलेट के फ्लैश बॉक्स में ड्रग्स को एक बिसलरी की बोतल में छिपा कर रखा गया था.  सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर ने 12 हजार रुपये में ड्रग्स खरीदी थी. ये तीनों 22 अगस्त को फ्लाइट से गोवा पहुंचे थे. यहां वे नॉर्थ गोवा के द ग्रैंड लियोनी रिजॉर्ट में रुके थे.  रिसोर्ट से करीब 10 बजे के बाद तीनों कर्लिस क्लब पहुंचे.

ये भी पढ़ें-Gulam Nabi Azad: 'आजाद' लब से पीएम मोदी की तारीफ, तो कांग्रेस पर साधा निशाना

सोनाली फोगाट के PA ने कबुला जुर्म

रिपोर्ट में लिखा गया है कि आरोपी सुधीर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने बताया कि उसने सोनाली फोगाट को पानी में एमडी ड्रग्स दिया. सुखविंदर ने भी कंर्फम किया कि सुधीर सही बोल रहा है. सुधीर ने पूछताछ में बताया कि सोनाली ने पहले रिजॉर्ट में ही ड्रग्स ली थी. इसके बाद क्लब में सोनाली को रात करीब 12 बजे जबरदस्ती ड्रग्स से भरी बोतल की ड्रिंक पिलाई गई. इसके बाद सोनाली की तबीयत बिगड़ी. 

 'ड्रग्स ओवरडोज के चलते हुई सोनाली की मौत'

 करीब 2.30 बजे सोनाली को सुधीर लेडीज टॉयलट में लेकर गया. यहां सोनाली को उल्टियां हुईं. इसके बाद वह वापस आकर डांस करने लगी थीं. सुबह 4.30 उन्होंने सुधीर से फिर टॉयलट लेकर गया. सोनाली ने बताया कि वो वह उठ नहीं पा रही हैं. करीब सुबह 6 बजे सुधीर और सुखविंदर उन्हें दो अन्य लोगों के साथ पार्किंग एरिया में लेकर गया. यहां से उन्हें ग्रैंड लियोनी रिजॉर्ट में लाया गया. रिजॉर्ट से सोनाली को अस्पताल लेकर जाया गया, वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. आरोपियों का कहना है कि ड्रग्स ओवरडोज के चलते सोनाली की मौत हो गई जिससे वे काफी डर गए थे. इस मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 

ये भी पढ़ें-Dehradun News: पत्नी ने पूजा में टोका तो शख्स ने परिवार के 5 लोगों का किया कत्ल

परिवार की CBI जांच की मांग

सीबीआई जांच पर गोवा करे सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि सोनाली का परिवार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है. गोवा पुलिस बहुत सही तरीके से जांच कर रही है, अब तक 5 लोग गिरफ्तार हुए हैं. फिर भी सीबीआई जांच की मांग की गई तो हम उस पर विचार करेंगे. 

BJPSonali PhogatGoa

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?