Sonali Phogat Murder Case : हरियाणा बीजेपी (BJP) की नेता और टिक टॉक स्टार (Tik Tok Star) सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) मौत मामले में गोवा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. सोनाली की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Postmortem Report) आने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों सुधीर सागवान और सुखविंदर वासी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. पोस्टमॉर्टम के बाद रात करीब ढाई बजे सोनाली का शव (Dead Body) हरियाणा के हिसार (Hisar) स्थित उनके घर पहुंचा.
इसे भी पढ़ें: Video: नोएडा में गद्दे की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सबकुछ जलकर हुआ खाक
जानकारी के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सोनाली के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं. जिसके बाद पुलिस ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी को गिरफ्तार किया है. दोनों सोनाली फोगाट के साथ 22 अगस्त को गोवा पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ें: UP में 31 अगस्त तक आधार से लिंक होगा हर पेंशन लाभार्थी का डाटा, डुप्लीकेसी होगी खत्म
उधर सोनाली के भाई रिंकू फोगाट (Rinku Phogat) का कहा कि हम शुरू से ही इस मामले में गड़बड़ी की बात कह रहे थे. वही बात सोनाली फोगाट के पोस्टमॉर्टम में सामने आई है. अब तक की जांच से हम संतुष्ट हैं, इस मामले में हम न्याय की मांग करते हैं. बता दें कि 23 अगस्त की सुबह सोनाली फोगाट को मृत अवस्था में गोवा (Goa) के अंजुना (Anjuna) स्थित सेंट एंथनी अस्पताल (Anthony's Hospital) में लाया गया था.