बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत एक मर्डर मिस्ट्री बन चुकी है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है. उधर सोनाली फोगाट के परिवार वालों ने सरकार से उनकी बेटी यशोधरा के लिए सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. क्योंकि सोनाली के बाद वही उनके करोड़ों की संपत्ति की इकलौती वारिस है.
ये भी पढ़े : मुंबई दौरे के दौरान गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में सेंध!, घंटों तक आस-पास घूमता रहा शख्स
यशोधरा की जान को खतरा
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि यशोधरा के चाचा को शक है कि जिस शख्स ने सोनाली की हत्या की साजिश रची, वह यशोधरा की भी जान ले सकता है, या किसी तरह से उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है. इसलिए यशोधरा को हॉस्टल की बजाय अब घर पर ही रखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि सोनाली की लगभग 110 करोड़ की संपत्ति है, जिसकी मालकिन अब यशोधरा हैं.
CBI जांच की मांग
इससे पहले सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा फोगाट ने (Yashodhara Phogat) ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) को चिट्टी लिखकर अपनी मां की मौत की CBI जांच कराने की मांग की थी.
ये भी देख :राजस्थान में 'लंपी' का कहर जारी, हजारों पशुओं की गई जान, BJP ने उठाए राज्य सरकार पर सवाल