Sonali Phogat: BJP नेत्री और टिकटॉक स्टार (tiktok star) सोनाली फोगाट की जिंदगी बहुत सीधी और सपाट नहीं रही है...अंत भी शायद वैसा ही रहा. सोनाली फोगाट के घरवालों को सबकुछ ठीक नहीं लग रहा है. बहन रेमन ने उनकी मौत को साजिश करार दिया है. फोगाट की बहन ने बताया कि उन्होंने सोमवार सुबह को मां से बात की थी. इस दौरान सोनाली ने अपनी मां से कहा था कि उन्हें कुछ गड़बड़ लग रही है. ऐसा लग रह है कि उनके ऊपर कोई साजिश रच रहा है. हमने कहा था डॉक्टर को दिखाकर आओ, लेकिन सुबह उसके मरने की खबर आ गई.
बात यहीं खत्म नहीं होती... सोनाली फोगाट के पति संजय (husband sanjay phogat) की भी मौत करीब 6 साल पहले संदिग्ध हालात में हुई थी. उनका शव हरियाणा के हिसार (hisar) में उनके फार्म हाउस में मिला था. सोनाली उस दौरान उनके साथ नहीं थीं. हालांकि सोनाली के पति की मौत की गुत्थी नहीं सुलझ पाई थी.
यह भी पढ़ें: Sonali Phogat Death : हार्ट अटैक से टिकटॉक स्टार और BJP नेता सोनाली फोगाट का निधन, गोवा में ली आखिरी सांस
बिग बॉस हाउस (big boss) में सोनाली फोगाट ने खुलासा किया था कि पति की मौत के बाद उनकी जिंदगी में एक शख्स आया था. जिसके साथ वो अपनी जिंदगी जीना चाहती थीं. मगर उनका ये रिश्ता लंबा नहीं टिक पाया था. सोनाली ने कहा था कि वे पति की मौत के बाद टूट गई थीं. ऐसे में उन्हें सहारे की जरूरत थी.
साल 2020 में हिसार के अनाज मंडी के एक अधिकारी के साथ सोनाली की मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में सोनाली अधिकारी के साथ बहस और मारपीट करती नजर आई थीं. सोनाली ने कहा था कि ये अधिकारी मेरे साथ बदतमीजी के साथ बात कर रहा था. इस पर खूब बवाल मचा था, जिसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था.
सोनाली हरियाणा दूरदर्शन टीवी समेत कई शो और कुछ हरियाणवी फिल्मों में भी काम किया. वो बीजेपी से 2008 में पहली बार जुड़ीं और भाजपा महिला मोर्चा में भी रहीं. बता दें 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में सोनाली फोगाट आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ा था. हालांकि वो इस चुनाव में हार गई थीं.