बीजेपी नेता (BJP Leader) और टिक टॉक स्टार (Tik Tok Star) सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) मौत का रहस्य उलझता ही जा रहा है. पूरे मामले में हर दिन कोई न कोई खुलासे हो रहे हैं. परिवार वालों ने आशंका जताई है कि सोनाली फोगाट की हत्या उनकी संपत्ति हथियाने के लिए की गई. बताया जा रहा है कि सोनाली 110 करोड़ की संपत्ति है. इतना ही नहीं सोनाली की मौत के तार उनके हिसार (Hisar) स्थित फॉर्महाउस (Formhouse) से भी जुड़ते दिखाई दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: khandwa News: मध्यप्रदेश में दुमका जैसा 'कांड', सिरफिरे आशिक ने काटा लड़की का गला
बताया जा रहा है कि सोनाली फोगाट के पास करीब 110 करोड़ रुपए की संपत्ति है. जिसकी हकदार उसकी बेटी यशोधरा (Yashodhara) है. सोनाली के रिश्तेदारों के मुताबिक उनके पति संजय के हिस्से में करीब 13 एकड़ जमीन है. वहीं 6 एकड़ में फार्म हाउस और रिसॉर्ट (Resort) बना हुआ है. सोनाली के पास करोड़ों के घर और दुकानें हैं. वहीं तीन महंगी गाड़ियां हैं. हालांकि इन संपत्तियों के दस्तावेजों को लेकर परिवारवालों को पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है. खबर है कि गोवा पुलिस (Goa Police) सोनाली की संपत्ति के बारे में जानकारी जुटाने के लिए हरियाणा (Haryana) आई हुई है.
इसे भी पढ़ें: Kishtwar Accident: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत
परिवारवालों की मानें तो हिसार में सोनाली की मौत की खबर आते ही उनके पीए सुधीर सांगवान (Sudhir Sangwan) का करीबी शिवम (Shivam) फार्महाउस का डीवीआर (DVR), लैपटॉप (Laptop) और अन्य कुछ जरूरी दस्तावेज लेकर फरार हो गया. ताकि सोनाली की संपत्ती पर उनके परिवार का दावा कमजोर हो सके. कहा जा रहा है कि शिवम, सोनाली के साथ फार्म हाउस पर रहता था. फिलहाल सुधीर सांगवान गोवा पुलिस की गिरफ्त में है, लेकिन पूरे मामले का अहम किरदार शिवम की पुलिस को तलाश है.