टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अब गोवा पुलिस (Goa Police) ने सोनाली के छोटे भाई रिंकू की शिकायत पर उनके पीए सुधीर सांगवान (Sudhir Sangwan) को हिरासत में ले लिया है. परिवार ने सोनाली के पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी साइन करने से इनकार कर दिया है. सोनाली के भतीजे मोहिंदर फोगाट ने दावा किया कि परिवार के सदस्यों ने जब सोनाली की बॉडी देखी तो उसके चेहरे पर सूजन और खरोंच के निशान बने हुए थे. राष्ट्रीय महिला आयोग (National Women Commission) ने भी इस मामले का संज्ञान लेते हुए केस की जांच के लिए 2 सदस्यीय समिति का गठन किया है.
फोन उठाना बंद कर दिया था PA ने
इससे पहले सोनाली की मां ने भी दावा किया था कि सोनाली ने उन्हें बताया है कि उनके खाने में कुछ मिलाकर उन्हें दिया जा रहा है. जिससे उन्हें बेचैनी होती थी. हिंदी वेबसाइट अमर उजाला रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि सोनाली के छोटे भाई रिंकू ने उनके पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर सांगवान पर बहन से दुष्कर्म करने के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि PA सुधीर सांगवान ने ही परिवार को फोन करके सोनाली के निधन की सूचना दी थी. हालांकि परिवार को उस पर शक तब हुआ जब सूचना देने के बाद सुधीर ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया. कुछ समय बाद ही उसने अपना और सोनाली दोनों का मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिया.
सीबीआई जांच की मांग
दूसरी तरफ बुधवार को सोनाली फोगाट की सास गोमती देवी, जेठ कुलदीप, बहन रेमन और रुकेश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सुधीर को सोनाली की मौत का जिम्मेदार ठहराया. परिवार ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने सुधीर का नारको टेस्ट करवाने की भी मांग भी की. परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस परिवार की मदद नहीं कर रही है. वहीं इस पूरे मामले में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों और गोवा के पुलिस महानिदेशक जसपाल सिंह की राय को देखते हुए ऐसा लगता है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है.