Ramleela: देश में आज विजयदशमी का त्योहार धूम-धाम से मनाया गया. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी चांदनी चौक लाल किले की एतिहासिक नव श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के दशहरा समारोह में हिस्सा लेने पहुंची. सोनिया गांधी ने वहां न सिर्फ धनुष चलाया बल्कि उन्होंने रामलीला के किरदार निभाने वाले राम-सीता और लक्ष्मण का तिलक लगा कर स्वागत भी किया.
ये भी पढ़ें: Dwarka Ramleela: पीएम मोदी ने देशवासियों को दिलाए 10 संकल्प, राम मंदिर के जिक्र के साथ...
आपको बता दें कि रामलीला कमेटी के सदस्यों ने शुक्रवार को उनके आवास पर जाकर उन्हें दशहरे पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था, जिसे उन्होंने स्वीकार किया और अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई.