कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की तबियत बिगड़ (not well) गई है, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) में उन्हें भर्ती कराया गया है. गुरुवार को बुखार की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स की एक टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है . कई दौर की जांच अब तक हो चुकी है. बताया जा रहा है कि उनकी हालत स्थिर है.
तबियत बिगड़ी सोनिया की
Delhi: सितारों के नाम पर साइबर क्राइम, पुलिस ने बैंकों से ठगी के आरोप में पांच को पकड़ा
आपको बता दें कि राहुल गांधी फिलहाल ब्रिटेन गए हैं . उन्होंने कैम्ब्रिज में अपने संबोधन के दौरान दावा किया कि उनके फोन में जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस था. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि भारत में बड़ी संख्या में नेताओं के फोन में पेगासस था. राहुल ने दावा किया कि एजेंसी के अफसरों ने उन्हें फोन पर संभल कर बात करने की सलाह दी थी.