Sonu Nigam: बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) पर एक म्यूजिक इवेंट के दौरान हमला किया गया है. खबर के मुताबिक चेंबूर (Chembur) में एक लाइव शो के दौरान सिंगर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. हालांकि सोनू निगम फिलहाल ठीक हैं.
सोनू निगम के भाई और उनके उस्ताद के बेटे रब्बानी खान को चोट
उन्हें कोई चोट नहीं आई है. TV Today की खबर के मुताबित सोनू निगम के भाई और उनके उस्ताद के बेटे रब्बानी खान को चोट आई है. सिंगर के बॉडीगार्ड्स ने समय रहते पूरा मामला संभाल लिया.
पुलिस ने शुरू की जांच
अब सिगंर से मारपीट का ये वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि ये हादसा सेल्फी लेने के दौरान हुआ.