कोरोना के वक्त लॉकडाउन में हजारों प्रवासियों की मदद के लिए आगे आने वाले फिल्म अभिनेता सोनू सूद (film actor sonu sood) एक बार फिर सुर्खियों में हैं.
इस बार उन्होंने एक ऐसे बच्चे की सफल सर्जरी करवाने में मदद की है, जिसके 4 हाथ और 4 पैर थे. सफल सर्जरी के बाद सोनू सूद ने सोशल मीडिया (social media) के जरिए अपने प्रशंसकों को इसकी जानकारी दी.
इस बच्चे का जन्म जनवरी 2022 में बिहार के कटिहार स्थित सदर अस्पताल में हुआ था. उस वक्त लोग इसे कुदरत का करिश्मा और भगवान का अवतार कह रहे थे. वहीं डॉक्टर ने इसे फिजिकली हैंडीकैप और असामान्य बताया था.
घरवालों ने इस बच्ची का नाम चौमुखी कुमारी (chauukhi kumari) रखा था. क्योंकि इस बच्चे का जन्म चार पैर और चार हाथों के साथ हुआ था और उसके अतिरिक्त अंग उसके पेट से जुड़े थे.
ये भी पढ़े: Bihar: 'खुद इस्तीफा देकर बनाया सीएम लेकिन...' नीतीश कुमार का जीतन राम मांझी पर वार
आर्थिक रूप से कमजोर उसके माता-पिता उसकी सर्जरी करवाने में सक्षम नहीं थे. ऐसे में सोनू सूद बच्चे की मदद करने के लिए आगे आए.
भारत में पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं और ताजा मामला बिहार के छपरा का है. एक महिला ने चार हाथ, चार पैर और दो दिल वाले बच्चे को जन्म दिया था.
हालांकि, बच्चे की मौत जन्म के 20 मिनट के अंदर ही हो गई थी. बच्चा अस्पताल में मौजूद लोगों और स्टाफ के बीच चर्चा का विषय बना और बच्चे के जन्म की कहानी वायरल हो गई.
भारत में, ऐसे बच्चों को देवताओं के पुनर्जन्म के रूप में जोड़ा जाता है. लेकिन विज्ञान ऐसे मामलों को पॉलीमेलिया के रूप में बताता है, जहां ग्रीक पॉली- का अर्थ है 'कई' और मेलिया 'अंग' को संदर्भित करता है.
डॉक्टरों का कहना है कि जन्मजात विकार के परिणामस्वरूप अतिरिक्त, अनुपयोगी हाथ, पैर, हाथ या पैर होते हैं जो आमतौर पर सिकुड़े हुए और मिशापेन दिखाई देते हैं.
कुछ मामले संयुक्त जुड़वा परिस्थितियों से बनते हैं. जिनमें एक जुड़वा का विकास विफल हो जाता है और केवल कुछ अंगों को पीछे छोड़ते हुए जीवित व्यक्ति द्वारा बड़े पैमाने पर उपभोग किया जाता है.