Mulayam Singh Yadav Passes Away: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक और यूपी (UP) के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का 82 साल की उम्र में निधन हो गया. मुलायम ने सोमवार सुबह 8.15 मिनट पर आखिरी सांस ली. वो 22 अगस्त से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital in Gurugram) में भर्ती थे. मुलायम सिंह यादव के निधन से समाजवादी परिवार में शोक की लहर है.
इसे भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav: पहलवान से नेताजी कैसे बने मुलायम सिंह यादव? लखनऊ की सड़कों पर दौड़ती थी साइकिल
मुलायम सिंह यादव को यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत लगातार नाजुक बनी हुई थी. जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), भाई शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) और बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे.
बता दें कि 55 साल से अधिक वक्त तक सियासत में सक्रिय रहने वाले मुलायम सिंह का जन्म 22 नवंबर 1939 को इटावा जिले के सैफई में हुआ था. उन्होंने राजनीति शास्त्र में एमए तक की पढ़ाई की थी. वह साल 1967 में पहली बार यूपी के जसवंत नगर से विधायक चुने गए. इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वो 8 बार विधायक और 7 बार लोकसभा के सांसद बने. 1996 में उन्हें यूनाइटेड फ्रंट (United Front) गठबंधन की सरकार में रक्षा मंत्री (Defence Minister) बनने का भी मौका मिला.