Rahul Gandhi: लंदन में दिए गए बयानों पर राहुल पर लग रहे तमाम आरोपों के बीच (Rahul Gandhi PC) राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान राहुल ने कहा कि उनके ऊपर लगे आरोपों का जवाब वो सांसद होने के नाते संसद में देंगे. आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि लेकिन वो(सरकार) मुझे संसद में बोलने नहीं देंगे.
प्रेस कॉन्फ्रेस में राहुल ने कहा कि मैंने जो कुछ भी कहा वो अखबारों और लोगों के बयानों से निकाला था. सरकार अडानी मामले पर डरी हुई है. राहुल ने कहा कि वो कल संसद में बोलेंगे क्योंकि ये लोकतंत्र की परीक्षा है.
यहां भी क्लिक करें: Nobel Peace Prize: नोबेल कमेटी के डिप्टी लीडर असल तोजे बोले- PM मोदी शांति पुरस्कार के प्रबल दावेदार