SpiceJet Emergency Landing: दहशत की ये तस्वीरें आपकी रूह कंपा देगी. 22 सेकेंड के इस वीडियो में देख पाएंगे कि जब मौत सामने हो तो क्या हालत होती है. हर तरफ लोगों की चीख-पुकार निकल रही थी. लोगों ने जब इसका वीडियो बनाया होगा तो उन्हें पता भी नहीं था कि अगले कुछ मिनट में उनके साथ क्या होने वाला है.
रविवार को स्पाइसजेट (SpiceJet) के बोइंग बी737 विमान में बैठे यात्रियों का यह वीडियो किसी के भी होश उड़ा देगा.
प्लेन में खलबली मची हुई है. सामान जमीन पर गिरे हैं. अचानक हुई इस घटना से विमान के अंदर अफरातफरी मच गई. 40 यात्रियों को इस घटना में चोट आई है. बताया जाता है कि घायलों में 10 की हालत गंभीर है.
दरअसल रविवार को हवाईअड्डे पर उतरते समय गंभीर वायुमंडलीय विक्षोभ यानी एयर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा. कुछ यात्रियों ने प्लेन के अंदर अचानक मची इस खलबली का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि एक मई को स्पाइसजेट का बोइंग बी737 विमान मुंबई (Mumbai) से दुर्गापुर (Durgapur) हवाईअड्डे पर उतर रहा था. इस दौरान विमान को गंभीर वायुमंडलीय विक्षोभ का सामना करना पड़ा, जिसके चलते दुर्भाग्यवश कुछ यात्रियों को चोटें आईं. कई लोगों के सिर में भी चोट आई है. बाद में विमान को दुर्गापुर में सुरक्षित उतार लिया गया. सभी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
बता दें, रविवार को स्पाइसजेट (SpiceJet) के विमान बोईंग बी737 ने मुंबई से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर स्थित काजी नजरुल इस्लाम एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी. जब यह विमान लैंड करने वाला था तभी गंभीर वायुमंडलीय विक्षोभ में फंस गया.