मंगलवार को स्पाइसजेट ( SpiceJet flight) के एक विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिग emergency landing की गई. तकनीकी खराबी के चलते दिल्ली से दुबई जा रही SG-11 फ्लाइट (Flight) का रूट डायवर्ट किया गया, और पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग की गई.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi का फर्जी वीडियो दिखाने पर फंसा एंकर, गिरफ्तारी पर भिड़ गई दो राज्यों की पुलिस
राहत की बात ये है कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं, और अब एक दूसरा विमान कराची भेजा गया है, जो यात्रियों तो लेकर दुबई जाएगा. बताया जा रहा है कि विमान के इंडिकेटर लाइट में कुछ दिक्कत आ गई थी, जिसकी वजह से इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी.
DGCA ने क्या कहा?
अब मामले पर DGCA का बयान भी आया है. जिसमें बताया गया कि स्पाइसजेट विमान के क्रू ने देखा कि फ्यूल टैंक का इंडिकेटर फ्यूल की मात्रा को तेजी से घटता दिखा रहा था. इसके बाद चेकिंग में कुछ गड़बड़ नहीं मिली, टैंक में भी कहीं से कोई लीक नहीं दिखा. लेकिन इंडिकेटर फिर भी ईंधन कम दिखा रहा था. इसलिए प्लेन को कराची में लैंड कराया गया.
बता दें कि इसी महीने 2 जुलाई को भी स्पाइसजेट के प्लेन में दिक्कत आई थी. तब दिल्ली से जबलपुर जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी. इससे पहले पिछले महीने 19 जून को भी स्पाइसजेट के विमान में खराबी आई थी. यह विमान भी दिल्ली से जबलपुर जा रहा था.