Passenger misbehaved with cabin crew: फ्लाइट में यात्रियों की बदसलूकी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. सोमवार को अब दिल्ली से हैदराबाद जा रहे स्पाइसजेट (Spicejet) के विमान में एक पैसेंजर का एयर होस्टेस से बदसलूकी करने की खबर सामने आई है, और जब उसे ऐसा करने से रोका गया तो उसने पूरे केबिन क्रू के साथ बदतमीजी की.
ये भी पढ़ें: Bombay HC: 'गर्भ रखना है या नहीं, ये चुनने का अधिकार सिर्फ महिला का मेडिकल बोर्ड का नहीं'
इसके चलते विमान की बोर्डिंग रोक दी गई और केबिन क्रू ने पायलट और सिक्योरिटी स्टाफ को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद आरोपी और उसके साथी पैसेंजर को विमान से उतार दिया गया और दोनों को एयरपोर्ट सिक्योरिटी (Airport Security) के हवाले कर दिया गया.