SpiceJet: 16 जनवरी को स्पाइसजेट का एक यात्री लगभग एक घंटे तक फ्लाइट के टॉयलेट में फंसा रहा. अब यात्री का टॉयलेट के अंदर का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में यात्री टॉयलेट में कमोड के ढक्कन पर बैठा नजर आ रहा है. फिर वह आदमी उठता है और दरवाजे को धक्का देकर खोलने की कोशिश करता है, लेकिन असफल रहता है. बता दें कि स्पाइसजेट ने दरवाजे के लॉक में खराबी के कारण हुई असुविधा के लिए माफी मांगी है.
बता दें कि स्पाइसजेट का एक यात्री मंगलवार को दरवाजे का 'लॉक' खराब होने के कारण विमान के टॉयलेट में करीब एक घंटे तक फंसा रहा. घटना के समय विमान हवा में था. स्पाइसजेट के प्रवक्ता के अनुसार, यह घटना मंगलवार को मुंबई से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट में हुई और एयरलाइन यात्री को टिकट के पूरे पैसे वापस कर रही है.
इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) घटना की जांच कर रहा है. एयरलाइन ने यात्री को हुई असुविधा के लिए माफी भी मांगी है. विमान के बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उतरने के तुरंत बाद एक इंजीनियर ने टॉयलेट का दरवाजा खोला और तब जाकर यात्री बाहर आ पाया.
Ram Mandir: राम मंदिर में रामलला की 'प्राण प्रतिष्ठा' का शुभ मुहूर्त फाइनल, जानें पूरा शेड्यूल