उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने बुधवार को इंडियन इनफॉर्मेशन सर्विस (Indian Information Service) के ट्रेनी ऑफिसर्स से मुलाकात की. इस दौरान धनखड़ ने कहा कि आज हमारा देश आज तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है लेकिन हमारे खिलाफ लगातार गलत सूचनाओं का प्रसार (Spreading of misinformation against India) किया जा रहा है.
धनखड़ बोले कि 'फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन' का भारत से अधिक दुनिया के किसी भी देश ने इतना सम्मान नहीं किया होगा लेकिन फेक नेरेटिव (Fake Narrative) सेट कर हमारी ग्रोथ स्टोरी (Growth Story) को गिराने का काम किया जा रहा है. अहम ये है कि उपराष्ट्रपति ने बातें ऐसे समय की हैं जब आयकर विभाग का बीबीसी दफ्तरों पर सर्वे (IT survey on BBC Offices) जारी है.