SSC JHT Recruitment 2023: एसएससी (SSC) ने अनुवादक (Translator) के कई पदों पर भर्ती निकाली है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवारों के लिए 22 अगस्त 2023 से आवेदन शुरु हो चुका है. आवेदन करने की लास्ट डेट 12 सितंबर 2023 है. हालांकि उम्मीदवार 13 और 14 सितंबर तक फॉर्म मे हुई गलती को सही कर सकते है.
ये भी पढ़ें: Chandrayaan-3 landing: चांद तो झांकी है, अभी शुक्र-सूर्य बाकी है... अब इन ग्रहों पर भी लहराएगा तिरंगा
आपको बता दें कि एसएससी ने जूनियर हिन्दी अनुवादक, जूनियर अनुवादक और वरिष्ठ हिन्दी अनुवादक के 307 पदों पर भर्ती निकली है.
बात करें फीस की तो उम्मीदवार को 100 रू. जमा करना होगा. वहीं, महिला उम्मीदवार, एससी/एसटी और पीडब्ल्यूबीडी को फीस में छुट मिलेगी. उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए.
SSC Recruitment ऐसे करें आवेदन
SSC Recruitment वेतन
केंद्रीय सचिवालय,सशस्त्र बलों में जूनियर अनुवाद अधिकारी (जेटीओ) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-6 के मुताबिक 35400 रुपये से 1,12,400 रुपये वेतन मिलेगा. विभिन्न केंद्रीय सरकारी मंत्रालय, विभाग/संगठन में जूनियर हिंदी अनुवादक (जेएचटी)/जूनियर अनुवाद अधिकारी (जेटीओ) जूनियर अनुवादक (जेटी) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-6 के मुताबिक 35400 रुपये से 1,12,400 रुपये वेतन मिलेगा. वहीं, वरिष्ठ हिंदी अनुवादक (एसएचटी)/वरिष्ठ अनुवादक के पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल-7 के मुताबिक 44900 रुपये से 1,42,400 रुपये वेतन मिलेगा.