नए साल के मौके पर माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में भगदड़ से कोहराम मच गया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस भगदड़ में 12 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं...जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. अफरातफरी की वजह से हजारों श्रद्धालु बिना दर्शन किए वापस लौट रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Omicron का कम्युनिटी स्प्रेड! मुंबई में 141 की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं, 93 वैक्सीनेटेड
दरअसल हर साल लाखों भक्त साल के पहले दिन मां के दर्शन के लिए भवन पहुंचते हैं. इसी क्रम में शनिवार रात 12 बजे के बाद परिसर में अचानक भगदड़ मच गई. कटरा अस्पताल के बीएमओ डॉक्टर गोपाल दत्त समाचार एजेंसी ANI से 12 लोगों के मौत की पुष्टि की है. हालांकि ये अभी शुरुआती जानकारी है. घायलों को वैष्णो देवी ट्रस्ट द्वारा संचालित नारायणा अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल भगदड़ के बारे में कुछ साफ जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस बल मौके पर मौजूद है और राहत कार्य चलाया जा रहा है.