कोरोना की दवाओं ( Corona medicine) के उपयोग और इलाज (Treatment) को लेकर सरकार ने संशोधित दिशानिर्देश (guidelines) जारी किए हैं. इसमें मरीजों को तीन कैटेगरी में बांटे जाने के साथ ही कई दवाओं के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है. संशोधित गाइडलाइन एम्स, ICMR कोविड-19 नेशनल टास्क फोर्स एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत संयुक्त निगरानी समूह (डीजीएचएस) ने जारी किए हैं. यहां जानिए गाइडलाइंस में किन दवाओं और ट्रीटमेंट्स को मिली है मंजूरी और किन चीजों की हुई मनाही.
ये भी पढ़ें: Corona Update: कोरोना की धीमी हुई रफ्तार, 24 घंटे में आए 2.38 लाख नए केस
कोरोना की दवाओं पर नई गाइडलाइंस
जरूरत से ज्यादा स्टेरॉयड खतरनाक हो सकता है
बीमारी की शुरुआत में स्टेरॉयड अधिक देने से डबल संक्रमण का खतरा
मॉडरेट संक्रमण वालों को मेथेपरेडनिसोलोन या डेक्सामीथासोन दें
इंजेक्शन मेथेपरेडनिसोलोन 0.5 से 01mg:केजी की 2 विभाजित खुराक
डेक्सामीथासोन की खुराक पांच से दस दिनों तक दी जा सकती है
गंभीर संक्रमण में यही दवा 01 से 02 mg दो खुराकों 5 से 10 दिनों के लिए
5 दिन बाद भी खांसी-बुखार रहने पर ब्यूडेसोनाइड लेने की सलाह
खांसी दो से तीन हफ्ते तक बनी रहती है तो टीबी जांच की सलाह
गंभीर लक्षण में रेमडेसिविर के आपातकालीन या ‘ऑफ लेबल' उपयोग की अनुमति
यह दवा सिर्फ अस्पताल में भर्ती मरीजों को ही देनी है और जो आक्सीजन पर नहीं हों