पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव वॉ (Steve Waugh) सुर्खियों में हैं लेकिन, इस बार वजह क्रिकेट नहीं बल्कि किसी और बात पर. स्टीव वॉ की एक तस्वीर Social Media पर काफी वायरल हो रही है जिसमें वह काशी आकर गंगा में अस्थियां प्रवाहित करते हुए नजर आ रहे हैं. Social Media पर इसे हाल की तस्वीर बताकर सर्कुलेट किया जा रहा है. आखिर क्याहै सच, आइए जानते हैं....
वायरल हो रही ये तस्वीर 2017 की है जब स्टीव वॉ अपने कुछ साथियों के साथ बनारस के घाट पर आए और अपने दोस्त ब्रायन की अस्थियां हिंदू रीति रिवाज के अनुसार पवित्र गंगा में प्रवाहित की थीं. जानकारी के मुताबिक स्टीव वॉ के दोस्त ब्रायन (Steve Waugh Friend Brian) मोची का काम करते थे और उनके परिवार में कोई नहीं था.
स्टीव वॉ (Steve Waugh) के इस मोची दोस्त की आखिरी इच्छा थी कि उसकी अस्थियां हिंदू रीति रिवाज के अनुसार बनारस (Varanasi) में पवित्र गंगा नदी में प्रवाहित की जाएं. स्टीव वॉ ने दोस्त की आखिरी इच्छा का मान रखा और इसी वादे को पूरा करने के लिए वो भारत आए और घाट पर नाव में खड़े होकर अस्थियां गंगा में प्रवाहित की थीं.
Steve Waugh ने उस वक्त कहा था, 'ब्रायन की लाइफ बहुत ज्यादा मुश्किलों से बीती. ब्रायन की अंतिम इच्छा थी कि उनका दाह संस्कार अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करके किया जाए. मैंने उनसे वादा किया था कि मैं ऐसा करूंगा और मैंने उसी वादे को पूरा किया. ये उनकी लाइफ का उत्सव था.'
ये भी पढ़ें: Kashmir Files पर सरकारें मेहरबान, MP में तो पुलिसकर्मियों को मिलेगी छुट्टी !