Indian Railway: वंदे भारत ट्रेन पर एक बार फिर पथराव की खबर है. जानकारी के मुताबिक ओडिशा के भुवनेश्वर में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया है. इस दौरान ट्रेन की खिड़की का शीशा टूट गया है. अधिकारियों के मुताबिक, ऑन-ड्यूटी आरपीएफ एस्कॉर्टिंग स्टाफ ने घटना की जानकारी दी इसके बाद ईस्ट कोस्ट रेलवे जोन की सुरक्षा शाखा ने रेलवे सुरक्षा बल और सरकारी रेलवे पुलिस को सतर्क कर दिया.
वहीं, रेलवे ने एक बयान जारी कर कहा कि ईसीओआर की दोनों सुरक्षा शाखाएं स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर अपराधियों की तलाश में जुटी हुई हैं. बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाया गया है. ऐसी ही घटनाएं देश के अन्य हिस्सों में भी हुईं. हालांकि, अभी तक किसी भी घटना में किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.