Stone Pelting in Shivamogga : कर्नाटक के शिवमोगा शहर में रविवार को ईद मिलाद जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच विवाद के बाद पथराव होने लगा. बताया जा रहा है कि जुलूस रागीगुड्डा के पास शांतिनगर में पहुंचा तो कुछ उपद्रवियों ने लोगों के घरों पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. जवाब में दूसरा पक्ष भी सड़क पर उतर गया और फिर दोनों ओर से पत्थबाजी होने लगी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने बैरिकेड्स लगाए और जूलूस को तुरंत ही रोक दिया. इस दौरान भीड़ की पुलिस से भी झड़प हो गई. पुलिस का कहना है कि उपद्रवियों ने बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की, तो कार्रवाई के तौर पर उन पर लाठीचार्ज किया गया.
इस मामले में एसपी मिथुन कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों से बातचीत कर शांतिपूर्ण तरीके से रहने के लिए कहा गया है. इस दौरान पांच लोग घायल हैं, जबकि सात लोगों को भी बचाया गया, जो पथराव करने वालों और सुरक्षाकर्मियों के बीच फंस गए थे.
इसे भी पढ़ें- Manipur : मणिपुर में दो छात्रों की हत्या के मामले में चार गिरफ्तार, दो अन्य हिरासत में
बता दें कि शिवमोगा संवेदनशील शहर है. यहां पर गणेश उत्सव और ईद मिलाद को लेकर पुलिस विभाग पिछले 15 दिनों से हाई अलर्ट पर है.