हरियाणा के नूंह में पथराव की घटना पर SP नरेंद्र सिंह बिजारनिया ने कहा, "महिलाओं की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है, मदरसे से फुटेज आए थे जिसमें 3 लड़के खड़े दिख रहे थे." SP नरेंद्र सिंह बिजारनिया बोले कि, "तीनों लड़कों की पहचान की गई...इन तीनों को राउंडअप कर लिया गया है और अब इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा."
बताया गया कि, "8 महिलाओं ने FIR दर्ज कराई है और इन्हें मामूली चोटें आई हैं...हम तीनों लड़कों से पूछताछ कर रहे हैं कि यह घटना क्यों हुई, तीनों बच्चे नाबालिग हैं." SP नरेंद्र सिंह बिजारनिया ने कहा कि, "हम महिलाओं द्वारा लगाए गए सभी आरोपों की जांच करेंगे और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है."
बता दें कि, हरियाणा के नूंह जिले में पूजा करने जा रही महिलाओं पर पथराव किए जाने का मामला सामने आया था.