महाराष्ट्र (Maharashtra) से कांग्रेस सांसद सुरेश उर्फ बालू धनोरकर (Suresh Narayan Dhanorkar) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को चिट्ठी लिखकर उन पूर्व सांसदों की पेंशन बंद करने का आग्रह किया है जो आर्थिक तौर पर मजबूत हैं. बालू धनोरकर ने चिट्ठी में लिखा कि पेंशन पर सालाना 70 करोड़ रुपये खर्च होते हैं, ऐसे में सरकार को चाहिए कि वो उसे उसे बंद कर दे.
Gwalior: 2 महिलाओं के बीच पति का बंटवारा! शख्स के हिस्से में मिला सिर्फ एक दिन
धनोरकर ने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा के 4,796 पूर्व सांसद पेंशन पा रहे हैं, इनसे इतर 300 पूर्व सांसद ऐसे भी हैं जिनका निधन हो चुका है. धनोरकर ने चिट्ठी में कुछ उन सांसदों का जिक्र भी किया जो आर्थिक रूप से मजबूत होने के बावजूद पेंशन ले रहे हैं. इन नामों में राहुल बजाज, संजय डालमिया, मायावती, सीताराम येचुरी, मणिशंकर अय्यर, बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा और साउथ फिल्म स्टार चिरंजीवी के नाम शामिल हैं.