जयपुर (Jaipur) से एक भयानक वीडियो (Video) सामने आया है. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि कैसे 5 कुत्तों (Dogs) ने एक मासूम पर हमला किया. देखते ही देखते इन कुत्तों ने मासूम को दौड़ाने के बाद उसे जमीन पर गिरा दिया. बच्चे (Child) के जमीन पर गिरते ही कुत्तों ने उसे नोंचना शुरू कर दिया. वो काफी देर तक बच्चे को घसीटते रहे. ये पूरा वाकया सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गया. शुक्र है सही वक्त पर वहां लोग पहुंच गए और उन्होंने मासूम को जान बचा ली.
सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि एक बच्चे के पीछे चार कुत्ते हमला करते हैं. बच्चा बचने के लिए कार की तरफ भागता है. लेकिन कुत्ते बच्चे पर टूट पड़ते हैं और जमीन पर गिरा देते हैं. इसके बाद वो मासूम को नोंचना शुरू कर देते हैं, इसी दौरान पांचवां कुत्ता भी वहां पहुंचता है और बच्चो को नोंचना शुरू कर देता है. काफी समय तक ये बच्चे के पूरे शरीर को नोंचने हैं. तभी एक साइकिल पर दो लड़के वहां पहुंचते हैं. उनसे थोड़ी देर बाद दो महिलाएं स्कूची से वहां पहुंचती हैं. वो पत्थर मारकर कुत्तों को भगाती हैं और लहूलुहान बच्चे को जमीन से उठाती है और कुत्तों से बच्चे को बचाती है.
ये भी पढ़ें-Aryan Khan Clean Chit: NCB अफसर समीर वानखेड़े के खिलाफ जांच के आदेश, 'घटिया' जांच के आरोप
ये दिल दहला देने वाला वीडियो जयपुर का है. ये वीडियो 19 मई का है और जिस मासूम पर कुत्तों से हमला किया उसका नाम दक्ष है. 9 साल के दक्ष पर कुत्तों ने तब हमला किया जब वो घर के बाहर खेल रहा था.
ये भी पढ़ें-Latest Hindi News- ओम प्रकाश चौटाला को 4 साल की सजा, 50 लाख का जुर्माना