गृह मंत्रालय ने कानूनों के उल्लंघन पर प्रमुख थिंक टैंक ‘सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च’ (CPR) का FCRA लाइसेंस 6 महीने के लिए निलंबित कर दिया है. कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी यामिनी अय्यर दिल्ली के इस थिंक टैंक की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी हैं
मीडिया रिपोर्ट में गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि थिंक-टैंक को FCRA नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने की वजह से लाइसेंस निलंबित कर दिया गया था. हालांकि NGO सीपीआर ने एक बयान में कहा कि वह अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करते हुए कानून का पालन कर रहा है.
पिछले साल सितंबर में आयकर विभाग के सर्वेक्षण अभियान के बाद सीपीआर और ऑक्सफैम इंडिया जांच के घेरे में था. अधिकारियों ने बताया कि सीपीआर का विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम (एफसीआरए) के तहत लाइसेंस कानूनों के कथित उल्लंघन के कारण निलंबित किया गया है.
ये भी देखें- Urination Row: DGCA ने एयर इंडिया पर 30 लाख का जुर्माना ठोका, पायलट का लाइसेंस रद्द