Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में देर रात करीब 11.32 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गये. ये झटके बिहार- यूपी तक महसूस किये गए. भूकंप का केन्द्र नेपाल में था जहां 6.4 तीव्रता के साथ जाजरकोट में 10 किलोमीटर जमीन की गहराई में भूकंप आया. दिल्ली एनसीआर में लोग भूकंप के झटकों के बाद घरों से बाहर आ गये. हालांकि किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.लेकिन तेज झटकों ने दिल्ली एनसीआर के बहुमंजिला इमारतों में रहनेवाले लोगों को डरा दिया. यूपी और बिहार में भी लोग घरों से बाहर आ गए.
मिली जानकारी के अनुसार भूकंप रात 11 बजकर 32 मिनट 54 सेकेंड पर आया. भूकंप का केंद्र नेपाल में 10 किलोमीटर की गहराई में था. इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.4 मापी गई है.
Earthquake: नेपाल में भूकंप से भारी तबाही, 70 से ज्यादा लोगों की मौत