Stubble Burning Punjab: पंजाब के अमृतसर में धड़ल्ले से पराली जलाई जा रही है. यहां रय्या गांव से एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा कि कई एकड़ में फैली फसल को काटने के बाद किसानों ने पराली खेतों में ही जला दी.
बता दें कि खेतों से उठ रहा धुआं पंजाब से लेकर दिल्ली तक जानलेवा साबित होगा. दोनों राज्यों की सरकार की सख्ती के बाद भी किसान खुले मैदानों में पराली जलाते दिख रहे हैं. उधर, राजधानी दिल्ली में वायु की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई है. AQI 300 के पार पहुंच गया है. यही स्थिति रही तो आने वाला दिन काफी खतरनाक हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- Stubble Burning: हरियाणा के करनाल में फिर जलाई गई पराली, दिल्ली में सांस पर संकट बढ़ना तय
हालांकि एनजीटी ने साल 2013 में ही पराली को जलाने पर रोक लगा दी थी और नियम की अवहेलना करने पर 2500 रुपए जुर्माना और पर्यावरण को नुकसान के लिए 15 हजार रुपए देने का नियम बनाया था, लेकिन पराली जलाने की घटनाएं साल दर साल बढ़ती रही हैं.