Ukraine-Russia war: दिल्ली एयरपोर्ट पर यूक्रेन से लौटे छात्रों (Students)का स्वागत कर रहे केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी (G. Kishan reddy) को अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा. दरअसल यहां एक छात्र ने उनसे ही उनकी पहचान पूछ ली. पहले तो उस छात्र ने रेड्डी से पूछा कि क्या आप भारत सरकार की ओर से हैं...और उनके हां सिर हिलाते ही छात्र ने फूल लेने से इनकार कर दिया.
फिर थोड़ा आगे जाते ही छात्र ने मीडिया को देखा और दोबार मुड़कर मंत्री जी से पूछा कि क्या आप मिनिस्टर हैं...किशन रेड्डी ने एक बार फिर हां कहा..तो वो मंत्री जी की तरफ आते हुए कहने लगा कि मुझे आपसे बात करनी है...लेकिन, सिक्योरिटी ने उसे रोक लिया और कहा कि मंत्री जी आप से बाद में बात करेंगे. इस पूरी घटना का वीडियो कैप्चर हो चुका है...आप भी देखिए