Subhash Chandra Bose: देशभर में सोमवार को महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की जयंती को पराक्रम दिवस के तौर पर मनाया गया. इस मौके पर RSS ने कोलकाता के शहीद मीनार मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें शामिल होने RSS प्रमुख (RSS chief) मोहन भागवत भी पहुंचे.
ये भी पढ़ें: Haridwar: खाताधारकों के करोड़ों लेकर 'मुस्लिम फंड’ का संचालक हुआ फरार, थाने पहुंचे लोगों ने किया हंगामा
इस दौरान उन्होंने कहा कि नेताजी के सपने अभी पूरे नहीं हुए हैं. हमें इसे मिलकर पूरा करना होगा. आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है. नेताजी के बताए रास्तों को अपनाकर हम इस विश्व में शांति और भाईचारा ला सकते हैं.