Subrata Roy Sahara: सहारा समूह के संस्थापक सुब्रत रॉय के निधन के साथ भारतीय उद्योग के इतिहास में एक युग का अंत हो गया. अपनी 75 साल की जिंदगी में सुब्रत रॉय ने कई उतार चढ़ाव देखे और एक सफल साम्राज्य की स्थापना की..... आईए हम आपको बताते हैं सुब्रत रॉय सहारा के जीवन से जुड़ी अहम कहानी....
10 जून 1948 को बिहार के अररिया में जन्में सुब्रत रॉय बिजनेस इंडस्ट्रीज का जाना-माना नाम थे. सुब्रत रॉय ने 1978 में सहारा इंडिया परिवार समूह की स्थापना की थी. सुब्रत रॉय ने 1976 में चिटफंड कंपनी सहारा फाइनेंस के साथ बिजनेस की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद धीरे-धीरे सुब्रत रॉय ने फाइनेंस, रियल स्टेट, मीडिया और हॉस्पिटेलिटी समेत अन्य क्षेत्रों में अपने कारोबार को फैलाते चले गए.
सहारा समूह ने 1992 में हिंदी भाषा का समाचार पत्र राष्ट्रीय सहारा लॉन्च किया. सहारा वन के नाम से टेलीविजन की दुनिया में अपनी पहचान बनाई. 2000 के दशक में, सहारा ने लंदन के ग्रोसवेनर हाउस होटल और न्यूयॉर्क शहर के प्लाजा होटल जैसी प्रतिष्ठित संपत्तियों के अधिग्रहण के साथ अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोरीं. हालांकि साल 2014 में एक वक्त ऐसा भी आया जब सेबी के साथ एक विवाद में सुब्रत रॉय को दिल्ली की तिहाड़ जेल में समय बिताना पड़ा.