पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में शुक्रवार को सरेआम शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या (Sudhir Suri murder) कर दी गई. सूरी हत्याकांड में अब खालिस्तानी कनेक्शन खुलकर सामने आ गया है. कनाडा में बैठे भगोड़े खालिस्तानी आतंकी लखबीर लंडा (Khalistani terrorist Lakhbir Landa) ने सूरी हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है. आतंकी लखबीर लंडा ने फेसबुक पर लंडा हरिके अकाउंट से पोस्ट कर कहा है कि जो सिख कौम या किसी भी अन्य धर्म के बारे में बुरा बोलते हैं, वे सभी तैयारी रखें, सभी की बारी आएगी. खबरों की माने तो लंडा पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरमिंदर सिंह उर्फ रिंदा के साथ मिलकर पंजाब में आतंकी नेटवर्क को ऑपरेट कर रहा है.
Punjab: शिवसेना नेता की सरेआम गोली मारकर हत्या, मंदिर के सामने दे रहे थे धरना
Y कैटेगरी की सिक्योरिटी में हत्या
बता दें कि हिंदू नेता सुधीर सूरी को पंजाब पुलिस की Y कैटेगरी की सिक्योरिटी (Y category security) मिली हुई थी. उनकी सुरक्षा में 15 पुलिसकर्मी और एक पायलट जिप्सी थी. 5 पुलिसकर्मी उनके घर पहरा देते थे. इतनी सुरक्षा होने के बाद भी दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. लंडा ने अपने पोस्ट में लिखा, सिक्योरिटी लेकर यह ना समझें कि बच जाएंगे. अभी तो शुरुआत हुई है, हक लेना अभी बाकी है. फिलहाल पुलिस इस फेसबुक पोस्ट की जांच कर रही है.
सूरी हत्याकांड में खालिस्तानी आतंकियों के होने के शक के चलते अब मामले की जांच नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी कर रही है.
Mainpuri by election: तेज प्रताप की उम्मीदवारी चाहते हैं अखिलेश, चाचा शिवपाल बढ़ा रहे टेंशन