'तुमने कहा था कि अगर सच में मुझसे प्यार करती हो तो मर कर दिखा दो, आज मैं तुम्हें साबित कर दूंगी कि मैं तुमसे कितना प्यार करती हूं'.
26 साल की सोनाली मल्लाह के ये आखिरी शब्द थे, जो उसने अपने पति के लिए लिखे थे. इसके बाद पिता के घर में रह रही सोनाली ने बालकनी में फांसी लगाकर जान दे दी.
आत्महत्या से पहले 5 पेज के लंबे सुसाइड नोट में सोनाली ने लिखा कि उसने जब पति को फोन किया तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दी और केस वास लेने के लिए दबाव बनाने लगा.
सोनाली ने कहा कि मुझे साथ लेकर चलो तो केस वापस ले लूंगी. लेकिन वह नहीं माना और कहा कि तुम मुझसे इतना ही प्यार करती हो तो मर के दिखा दो...जिसके बाद सोनाली ने सुसाइड नोट लिखा और फिर खुदकुशी कर ली. सोनाली की शादी 2022 फरवरी में सीआईएसएफ कांस्टेबल कृष्णा मल्लाह से हुई थी.
बताया जा रहा है कि सोनाली ने पति के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया था, जिसे लेकर विवाद था. फिलहाल पुलिस ने सोनाली के सुसाइड के मामले के केस दर्ज कर लिया है और छानबीन कर रही है.