200 करोड़ की ठगी के मामले में तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandra Shekhar) अपने बयान पर कायम है. पिछले कुछ महीने में दिल्ली के सीएम समेत कई मंत्रियों पर उसने गंभीर आरोप लगाए थे. इन आरोपों की जांच के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना (V.K Saxsena) ने कमेटी गठित की थी जिसके सामने सुकेश ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को पैसे देने के अपने आरोप को दोहराया है. कमेटी ने 14 नवंबर और 15 नवंबर को मंडोली जेल में सुकेश के बयान दर्ज किए थे.
ये भी देखें: हिमाचल समेत कई राज्यों में शीतलहर का अलर्ट! जानें देशभर के मौसम का हाल
सूत्रों ने कहा कि सुकेश चंद्रशेखर ने समिति से ये भी कहा कि उसके पास कुल रकम और इसके लेन-देन का स्थान और समय से संबंधित और सत्येन्द्र जैन से व्हाट्सऐप पर हुई बातचीत के संदेश सुरक्षित हैं.
ये भी देखें: पाक मंत्री के खिलाफ BJP का विरोध प्रदर्शन, जम्मू में फूंका पुतला
जांच एजेंसियों के मांगने पर वो इन्हें सबूत के तौर पर उपलब्ध कराएगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चंद्रशेखर द्वारा जैन समेत आप नेताओं पर लगाए गए आरोपों की जांच के लिए दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव (गृह) की अगुवाई में तीन सदस्यीय समिति गठित की गई थी.