Sukesh Chandrashekhar: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद (In Tihar jail in money laundering case) सुकेश चंद्रशेखर ने डीजी तिहाड़ जेल को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में सुकेश ने जेल अधिकारियों पर रिश्वत (bribe) लेने के आरोप लगाए हैं. सुकेश ने कहा कि जेल नंबर 14 में जिन सुप्रिडेंट राजकुमार और डिप्टी सुपरिटेंडेंट जय सिंह (Superintendent Rajkumar and Deputy Superintendent Jai Singh) का ट्रांसफर किया गया है, वो सुपरिटेंडेंट राजेश चौहान के कहने पर मुझसे सवा करोड़ रुपये बतौर रिश्वत ले चुके हैं. सुकेश का आरोप है कि इसके बाद साल 2021 में भी राजकुमार मुझे धमका कर हर महीने 5 लाख रुपये की वसूली कर रहा था. सुकेश के मुताबिक साल 2019-2020 का यह मामला है.
यह भी पढ़ें: 'महाठग' सुकेश चंद्रशेखर ने जारी की एक और चिट्ठी, पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने को तैयार
इसके अलावा उससे जेल के वरिष्ठ अधिकारियों से खतरा होने की भी शिकायत की है. चिट्ठी में सुकेश ने कहा कि या तो जेल अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया जाए या फिर उसी का जेल बदल दिया जाए क्योंकि यहां जान का खतरा है.