Sukesh Chandrashekhar:: 200 करोड़ रुपए की ठगी के आरोप में दिल्ली के तिहाड़ी जेल (tihar jail) में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से ही एक लंबी चौड़ी अंग्रेजी में चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में सुकेश ने जैकलीन (Jacqueline Fernandez) के साथ रिश्ते, उसके बिजनेस और लोकसभा चुनाव (Loksabha election) को लेकर कई बड़े दावे किए गए हैं.
इस चिट्ठी में जैकलिन फर्नांडीस को लेकर सुकेश ने कहा कि, 'ये अफसोस की बात है कि मेरे साथ जैकलीन फर्नांडिस को भी PMLA केस में आरोपी बनाया जा रहा है. मैं और जैकलीन रिलेशनशिप में थे. और मैंने उसे और उसके परिवार को कुछ तोहफे दिए थे. लेकिन इस में उनका क्या दोष है. उन्होंने मुझसे कभी भी प्यार के सिवाय और कुछ नहीं मांगा. जैकलीन और उसके परिवार को जो तोहफे मैंने दिए वो मेरी खून पसीने की कमाई है. जो मैंने कानूनी तौर से कमाई है. उनको और उनके परिवार को इस केस में घसीटना गलत है. मुझे विश्वास है कि वो खुद को बेकसूर साबित करेंगी.'
यह भी पढ़ें: Jacqueline Fernandez की अंतरिम जमानत बरकरार, 10 नवंबर को होगी अगली सुनवाई
सुकेश चंद्रशेखर ने अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बताते हुए दावा किया कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसके सामने कितनी मुसीबतें हैं. सुकेश के मुताबिक वो 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेगा और जीतेगा भी. उसकी जीत एकतरफा होगी.
मीडिया में जालसाज या महाठग जैसे शब्दों के इस्तेमाल से सुकेश ने कहा कि मेरे खिलाफ लगे इल्जाम साबित नहीं हो पा रहे हैं, फिर भी मुझे महाठग कहा जा रहा है. मैं उन सबके खिलाफ मानहानि का केस कर सकता हूं. सुकेश ने अपनी चिट्ठी में आगे लिखा है कि मेरे खिलाफ अब तक जितने भी आरोप लगाए गए हैं, वो महज इल्जाम हैं. ये पूरा केस बदले की भावना से बनाया गया है. मैं जल्द ही ये बात साबित कर दूंगा.
यह भी पढ़ें: Jacqueline Fernandez: ED का जैकलीन फर्नांडिस पर बड़ा आरोप, कहा- विदेश भागने की फिराक में थी एक्ट्रेस
बता दें इस खत को खुद सुकेश ने अपने वकील अनंत मलिक को भेजा है. साथ ही उसने कहा था कि इस खत को मीडिया और सोशल मीडिया से जुड़े लोगों को भेजा जाए.