'महाठग' सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने एक बार फिर लेटर बम फोड़ा है. इस बार एक बार फिर से निशाने पर सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) हैं. सुकेश ने 7 पाइंट में अपनी बात रखी है. सुकेश ने आरोप लगाया कि गोवा और पंजाब चुनावों (Goa and Punjab elections) के लिए आम आदमी पार्टी ने मुझसे पैसे मांगे थे और मैंने उन्हें पैसे दिए भी थे.
'कई राज खुलने बाकी है'
जेल में बंद सुकेश ने इस लेटर में आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए CM अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की है. उसने कहा कि 'अगर मैं झूठा हूं, तो केजरीवाल और सत्येंद्र जैन मुझ पर केस वापस लेने का दबाव क्यों बना रहे हैं.' सुकेश ने लिखा है कि इस मामले में बहुत से खुलासे होना बाकी हैं, लेकिन अगर ये राज खुल गए तो काफी पर्सनल हो जाएगा.
Chandra Grahan 2022: 'सूतक काल' शुरू, भूलकर भी ना करें ये गलतियां...