सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandra shekhar) और आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) के बीच आजकल कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है.एक के बाद एक लेटर बम (Letter Bomb) फोड़ने के बाद अब सुकेश ने सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) के इस्तीफे की मांग की है.उनका दावा है कि उसने केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के लिए करोड़ों की घड़ी दुबई से मंगवाई और गिफ्ट में दी. सुकेश ने कहा कि आप दोनों को करोड़ों की घड़ियां गिफ्ट करने के बावजूद भी आप मुझे महाठग कहते हैं. सुकेश ने पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की चुनौती भी दी है. उसने कहा कि सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) और केजरीवाल (Kejriwal) के खिलाफ दिए आरोपों पर वो अपना पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के लिए भी तैयार हैं.
ये भी देखें: 'महाठग' सुकेश चंद्रशेखर ने जारी की एक और चिट्ठी, पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने को तैयार
सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी चिट्ठी में लिखा, "वैसे आपको वो जैकब एंड कंपनी एस्ट्रेनोमिया की घड़ी तो याद होगी केजरीवाल जी जो मैंने आपको दी थी और आपने उसका स्ट्रैप नीले रंग से काले रंग में बदलने के लिए मुझे कहा था. मैं जानना चाहता था कि आप इस घड़ी का स्ट्रैप नीले से काले रंग का कराना क्यों चाहते थे. फिर पता लगा की आपको ज्योतिष ने बताया था इस घड़ी के डायल में सभी प्लेनेट्स थे. आपके ज्योतिष ने सुबह उठकर आपको घड़ी पहनने को कहा था लेकिन काले स्ट्रैप की. इसके लिए मैंने चार्टेड प्लेन से दुबई से वो घड़ी का स्ट्रैप बदलवाया और उसी दिन आप तक पहुंचाया था.
ये भी देखें: पिस्तौल दिखकर महिला से की लूट, चेन स्नेचिंग का लाइव वीडियो आया सामने
सुकेश चंद्रशेखर ने दावा किया मेरे जानकार पीआर एजेंट के जरिये ही न्यूयॉर्क टाइम्स, वॉशिंगटन पोस्ट और टाइम्स मैगजीन जैसे अखबारों में दिल्ली के सरकारी स्कूलों के प्रमोशन के लिए पैसा देकर पेड न्यूज छपवाई गई थी. ये पेड न्यूज इन अखबारों के पीआर एजेंट मार्क और वेरोनिका के जरिये 8,50,000 यूएस डॉलर देकर छपवाई गई थी.