Who was Sukhdool Singh: कनाडा में एक और गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनिके की गुरुवार को गोली माकर हत्या कर दी गई है. इस सनसनीखेज खबर के बीच हम आपको बताते हैं कौन था सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा? और क्या है उसकी क्राइम कुंडली?
सुक्खा दुनिके को खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह का करीबी बताया जाता है. सुक्खा एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था. गैंगस्टर सुक्खा की ताकत का आंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वह कनाडा में बैठक कर भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था.
बताया जाता है कि पंजाब के मोगा का रहने वाला गैंगस्टर सुक्खा साल 2017 में फर्जी दस्तावेजों की मदद से भारत छोड़ कर कनाडा भाग गया था. इसके बाद खुक्शा कनाडा में टारगेट किलिंग के लिए मशहूर हो गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा भारत के पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में दविंदर बंबीहा गिरोह की मदद करने के लिए फंडिग जुटाने का काम कर रहा था. सुक्खा पर आरोप था कि वह कई नामचीन हस्तियों से 'सुपारी' हत्याओं में शामिल था.
खालिस्तानी समर्थक गैंगस्टर सुक्खा के खिलाफ अकेले भारत में 20 से अधिक आपराधिक मामले पंजाब और आसपास के राज्यों में दर्ज हैं.
ये भी देखें: Sukhdool Singh Shot Dead: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली गैंगस्टर सुक्खा की हत्या की जिम्मेदारी