Sukhpal Singh Arrested : कांग्रेस विधायक खैरा पर कार्रवाई, NDPS के पुराने केस में पुलिस ने किया गिरफ्तार

Updated : Sep 28, 2023 12:34
|
Editorji News Desk

Sukhpal Singh Arrested : कांग्रेस के सीनियर विधायक सुखपाल सिंह खैरा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. खैरा को जलालाबाद पुलिस ने गुरुवार की सुबह पांच बजे के करीब चंडीगढ़ स्थित सेक्टर-5 में उनके घर से पकड़ा है. दरअसल, बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई 2015 के NDPS  एक्ट के एक मामले में की गई है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

खैरा के परिवार के एक सदस्य ने फेसबुक लाइव आकर इस बात की जानकारी दी. वीडियो में देखा जा रहा कि पंजाब पुलिस खैरा को पकड़कर ले जा रही है. इस बीच खैरा पुलिस से बहस करते भी दिख रहे हैं. भगवंत मान सरकार की आलोचना करते हुए कांग्रेस विधायक ने दावा किया कि उन्हें फर्जी मामले में पकड़ा जा रहा है और राज्य में 'जंगल राज' कायम है.

वहीं, खैरा की गिरफ्तारी के बाद AAP सांसद सुशील गुप्ता ने कहा, 'कानून अपना रास्ता लेगा. ये सर्वविदित है कि सुखपाल खैरा जी नशे के कारोबार में लिप्त थे. पहले की सरकारों से उन्हें संरक्षण मिलता रहा. अब उचित न्यायिक जांच होगी.'

बता दें कि साल 2015 में ड्रग्स केस में फाजिल्का के जलालाबाद में ये मुकदमा दर्ज किया गया था. मामले में 9 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया. बाद में उन्हें नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के तहत दोषी ठहराया गया. 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने खैरा के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगा दी, जिसे मामले में अतिरिक्त आरोपी के रूप में तलब किया गया था.

बता दें कि खैरा भुलथ से कांग्रेस विधायक हैं. खैरा ने 2017 में पंजाब के कपूरथला जिले की भुलत्थ विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी  के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीता था, लेकिन जनवरी 2019 में आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद जून 2021 में वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे.  

Punjab Police

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?