Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi NCR Weather Update) और उसके आसपास के इलाकों में मौसम ने यू टर्न ले लिया है. सुबह और शाम बढ़ती ठंड के बीच मॉर्निंग वॉक पर जा रहे लोगों को गर्म कपड़े पहनने की नौबत आ रही है. वहीं घरों में सुबह के वक्त एसी और पंखों की स्पीड कम करनी पड़ रही है.
हालांकि दोपहर के वक्त गर्मी अभी भी बरकरार है. वहीं दिल्ली में ठंड (Cold Waves) के मामले में सितंबर महीने का पिछले 14 सालों का रिकॉर्ड टूट गया. शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान (Temparature) 22 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया.
वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन तक दिल्ली में बारिश के आसार नहीं दिखते हैं, लेकिन बिहार-झारखंड ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभवना बनी हुई है. IMD के मुताबिक, 30 सितंबर से दो अक्टूबर के दौरान बिहार और झारखंड में भी भारी बारिश की संभावना है.
एक अक्टूबर तक मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में हल्की/मध्यम से लेकर भारी बारिश (Rain Alert) होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. पूर्वोत्तर भारत में आज से दो अक्टूबर के दौरान भारी बारिश होगी. इन राज्यों में नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय शामिल हैं.
यहां भी क्लिक करें: On This Day in History 30 September: आज ही के दिन लातूर में आया था विनाशकारी भूकंप