अतीक अहमद (Atiq ahmed) और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में सिर्फ तीन शूटर ही शामिल हैं. पुलिस द्वारा अब तक की गई जांच में किसी चौथे शख्स का नाम सामने नहीं आया है. तीनों शूटर खबरों के जरिए अतीक और अशरफ की पल-पल की खबर ले रहे थे. इन्होंने अतीक और अशरफ को अस्पताल(hospital) में ही मारने का प्लान तय किया था. आरोपियों ने पुलिस (police) को बताया है कि 15 अप्रैल को अगर वारदात को अंजाम नहीं दे पाते तो 16 या 17 को निशाना बनाते.
ये भी देखे:कर्नाटक पहुंचे राहुल गांधी, लिंगायत समुदाय को रिझाने में लगे
पुलिस के अनुसार, तीनों शूटर्स ने अतीक अहमद और अशरफ को अस्पताल में ही मारने का प्लान बना रखा था. इसके लिए बाकायदा रेकी की थीच बताया जा रहा है कि अतीक-अशरफ हत्याकांड का मास्टरमाइंड (mastermind) सनी ही है. उसी ने लवलेश तिवारी और एक अन्य आरोपी को तैयार किया था.